भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी ईशान किशन कई दिनों से अपनी खराब फॉर्म की वजह से ट्रोल हो रहे थे, लेकिन बीते दिनों उन्होंने दोहरा शतक लगाकर आलोचना करने वाले लोगों की जुबान पर ताला लगा दिया। ऐसे में हर तरफ ईशान किशन की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है, जबकि उनके फैंस की संख्या भी काफी ज्यादा बढ़ गई है।
ईशान किशन की निजी जिंदगी और करियर
ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को बिहार के नवादा जिले में हुआ था, जिनके पिता स्थानीय बिल्डर के रूप में काम करते थे। ईशान किशन अपने बड़े भाई के साथ क्रिकेट खेलकर बड़े हुए हैं, इसलिए उनकी रूचि हमेशा से क्रिकेट में थी और इस वजह से ईशान ने क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन कर ली।
ईशान किशन के बड़े भाई राजकिशन भी क्रिकेट में काफी अच्छे थे, जिसकी वजह से उनका चुनावर अंडर 14 टीम में हो गया था। हालांकि ईशान और राजकिशन दोनों का क्रिकेट की तरफ झुकाव होने की वजह से उनके पिता को उनके करियर की चिंता सताने लगी थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर ईशान और राज क्रिकेट में करियर नहीं बना पाए तो क्या होगा।
ऐसे में पिता के कहने पर ईशान के बड़े भाई राजकिशन क्रिकेट से दूरी बना ली, क्योंकि वह पढ़ाई करके दूसरे फील्ड में करियर बनाना चाहते थे। ऐसे में राजकिशन ने एमबीबीएस पढ़ाई करके डॉक्टर की उपाधि हासिल कर ली, जबकि ईशान किशन क्रिकेट के फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए दिन रात मेहनत करने लगे।
ईशान किशन का क्रिकेट करियर
ऐसे में ग्राउंड में ईशान किशन को खेलते हुए देखकर उनके कोच काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद ईशान क्रिकेट में करियर बनाने के लिए झारखंड के रांची शहर आ गए थे। रांची में ईशान ने स्टेट लेवल पर मैच खेला और अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी जीताने में सफल रहे, जिसके बाद साल 2015 में उनका चुनाव अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में किया गया था।
ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स मारने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसकी वजह से उनके बेहतरीन पर्फोमेंस को देखते हुए साल 2016 में आईपीएल में गुजरात लाइंस ने ईशान किशन को खरीद लिया था। इसके बाद साल 2018 में ईशान किशन ने मुंबई इंडियन्स को ज्वाइन किया था, जिसके बाद से वह आईपीएल में इसी टीम की तरफ से मैदान में उतारते हैं।
साल 2022 में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन के ऊपर 15.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी, जिसकी वजह से ईशान को भारत का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी माना जाता है। ईशान किशन से पहले भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह को सबसे महंगा प्लेयर माना जाता है, जिन्हें अपनी टीम में लेने के लिए आईपीएल टीम महंगी बोली लगाते थे।
इस तरह ईशान किशन ने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई बार बेहतरीन स्कोर भी बनाया है। फिलहाल ईशान किशन सिंगल हैं, लेकिन मीडिया में खबरें हैं कि वह एक मॉडल को डेट कर रहे हैं। हालांकि ईशान किशन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है।