Gaya News: कहते हैं कि इस दुनिया में माता-पिता से बढ़कर कोई नहीं होता है, इसलिए बच्चों को उनकी हर इच्छा का पालन करना चाहिए। ऐसे में बिहार की रहने वाली एक बेटी ने अपनी माँ की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल में ही शादी कर ली, जिसके 2 घंटे बाद माँ की मृत्यु हो गई।
यह भावुक घटना बिहार के गया जिले में स्थित बाली गाँव की है, जहाँ पूनम कुमारी वर्मा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पूनम की हालात काफी नाजुक थी, जिसके लिए डॉक्टर परिवार वालों को पहले ही सतर्क कर चुके थे और पूनम को भी अपनी हालत के बारे में जानकारी थी।
26 दिसम्बर को होने वाली थी शादी
ऐसे में पूनम ने अपने परिवार वालों को सामने अंतिम इच्छा रखते हुए कहा कि वह अपने बेटी चांदनी की शादी देखना चाहती है, जिसके लिए 26 दिसम्बर 2022 का दिन तय किया गया था। लेकिन पूनम जानती थी कि वह 26 तारीख तक जिंदा नहीं रह पाएगी, लिहाजा उन्होंने अस्पताल में ही शादी करवाने की इच्छा जाहिर कर दी।
चांदनी की शादी सलेमपुर गाँव में रहने वाले सुमित गौरव नामक युवक से तय हुई थी, ऐसे में जब सुमित को पूनम की आखिरी इच्छा के बारे में पता चला तो वह अपने परिजनों को लेकर तुरंत अस्पताल पहुँच गया। इसके बाद सुमित और पूनम ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई, जिसके बाद सुमित ने पूनम की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बना लिया।
इस दौरान पूनम बेड पर लेट हुए अपनी बेटी की शादी देख रही थी, जिसके बाद उन्होंने बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया और शादी होने के महज 2 घंटे बाद पूनम की मृत्यु हो गई। आपको बता दें कि पूनम कुमारी मगध मेडिकल कॉलेज में एएनएम के पद पर कार्यरत थी, लेकिन कोरोना महामारी के बाद से उनकी तबीयत खराब रहने लगी और आखिरकार उनका निधन हो गया।