लावा एक बजट फ्रेंडली ब्रांड है, जिसके मोबाइल फोन्स की कीमत काफी कम होती है और आम नागरिक आसानी से उसे खरीद सकते हैं। ऐसे में लावा ने साल 2022 में Lava X3 स्मार्ट फोन लॉन्च किया था, जिसे वर्तमान में आप सिर्फ 399 रुपए में खरीद सकते हैं।
वैसे तो इस स्मार्ट फोन की असल कीमत 6, 999 रुपए है, जिसमें आर्कटिक ब्लू, चार्कोल ब्लैक और लस्टर ब्लू तीन तरह का कलर ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन अगर आप 6, 999 रुपए खर्च करके Lava X3 फोन नहीं खरीदना चाहते हैं, तो लावा की स्पेशल सेल पर इस फोन को 399 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।
लावा ने शुरू की स्पेशल सेल
Lava X3 स्मार्ट फोन को आप कंपनी की स्पेशल सेल से खरीद सकते हैं, जिसमें कंपनी की तरफ से 6,600 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी है, तो आप उस फोन को बदले सिर्फ 399 रुपए में नया Lava X3 स्मार्ट फोन खरीद सकते हैं।
हाल ही में लावा ने सर्विस एट होम की नई सेवा शुरू की है, जिसके तहत कंपनी ग्राहकों को होम डिलीवरी की सर्विस मुहैया करवाती है। ऐसे में अगर आप लावा की स्पेशल सेल से X3 स्मार्ट फोन की खरीददारी करते हैं, तो आपको फोन की होम डिलीवरी दी जाएगी।
Lava X3 स्मार्ट फोन में 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलती है, जिसका पिक्चर रिजोल्यूशन 700 X 1600 है। इस स्मार्ट फोन 3 GB रैम के साथ 32 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही Lava X3 फोन में 4, 000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 10 वॉट की चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।