छोटे पर्दे पर काम करने वाले कई ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेता होते हैं जिनकी अदाकारी को देखकर लोग उन्हें बॉलीवुड में जरूर काम देते हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसा ही नाम था अनुपम श्याम का जिन्होंने अपनी अदाकारी से लंबे समय तक लोगों का मनोरंजन किया था। यह अभिनेता छोटे पर्दे पर प्रतिज्ञा धारावाहिक में सज्जन सिंह के नाम से पहचाना जाता था क्योंकि इस किरदार की वजह से ही उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता मिल गई थी। इसी धारावाहिक की बदौलत इस अभिनेता को बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम भी मिला था। आइए आपको बताते हैं कि अपने जीवन के आखिरी क्षणों में इस अभिनेता की कैसी हालत हो गई थी कि कोई भी नहीं पूछने तक नहीं आया था और आखरी समय इन्होंने बिल्कुल गुमनामी में गुजारा था।
अनुपम श्याम ने की थी सैकड़ों फिल्मों में अदाकारी
छोटे पर्दे के धारावाहिकों से लेकर बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाले अनुपम श्याम अब हमारे बीच में नहीं है। सज्जन सिंह के नाम से पहचाने जाने वाले इस अभिनेता की अदाकारी हर किसी को बहुत पसंद आती थी। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें उनके असली नाम से ना पहचान कर सज्जन सिंह ठाकुर के नाम से पुकारते हैं और कई लोगों का मानना था कि यह अभिनेता बॉलीवुड के कई नामी कलाकारों से कहीं ज्यादा शानदार अदाकारी कर लेता है और कहीं ना कहीं लोगों की यह बात बिल्कुल सच थी। आइए आपको बताते हैं कैसे अपने जीवन के आखिरी दिनों में अनुपम श्याम की हालत ऐसी हो गई थी कि कोई भी उन्हें पहचान नहीं पाया था और यह अभिनेता गुमनामी के अंधेरों में खो गया था।
अनुपम श्याम के निधन पर पहुंची थी छोटे पर्दे को भारी क्षति
बॉलीवुड की फिल्मों में निगेटिव किरदार के लिए महारत हासिल कर चुके अनुपम श्याम का जब 2021 में निधन हुआ था तब टीवी इंडस्ट्री को बहुत बड़ी क्षति पहुंची थी। हर किसी का यह मानना था कि यह अभिनेता पर्दे पर अपनी आंखों से ही शानदार अदाकारी कर देता था और इसी वजह से उनकी लोकप्रियता बाकी कलाकारों के मुकाबले कहीं ज्यादा थी। हालांकि जीवन के आखिरी क्षणों में यह अभिनेता किसी भी धारावाहिक में काम करता नजर नहीं आया था और इसी वजह से जब उनका स्वर्गवास हुआ तब बहुत कम लोगों को इनके बारे में खबर थी। कुछ समय पहले ही इनकी पुण्यतिथि थी जिसकी वजह से लोग इनका जिक्र करते नजर आ रहे थे और लोग उन्हे यह कहते नजर आए की अपने जीते जी इन्होंने जितनी शानदार भूमिका निभाई थी उसकी बराबरी छोटे पर्दे का कोई अभिनेता नहीं कर सकता।