तारक मेहता शो में अब नए टप्पू के रूप में होगी इस पुराने कलाकार की एंट्री, सबका चहेता है यह कलाकार
मनोरंजन

तारक मेहता शो में अब नए टप्पू के रूप में होगी इस पुराने कलाकार की एंट्री, सबका चहेता है यह कलाकार

तारक मेहता शो में अब नए टप्पू के रूप में होगी इस पुराने कलाकार की एंट्री, सबका चहेता है यह कलाकार
तारक मेहता शो

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 12 सालों से अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों का मनोरंजन करते नजर आता है। हर किसी का तारक मेहता सबसे पसंदीदा धारावाहिक है लेकिन पिछले कुछ समय में कई पुराने कलाकारों इस शो को छोड़ कर जा चुके हैं। कुछ समय पहले जहां शैलेश लोढ़ा जो इस शो कि जान हुआ करते थे उन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया वही हाल ही में टप्पू के किरदार में नजर आने वाले राज अनादकट ने भी इस शो को अलविदा कह दिया है। हाल ही में लेकिन अब तारक मेहता के मेकर्स ने नए टप्पू का ऐलान कर दिया है और आइए आपको बताते हैं कौन होगा वह नया टप्पू जिसका नाम सुनते ही सभी लोग अब बेसब्री से उस कलाकार के आने का इंतजार करने लगे हैं।

तारक मेहता का नया टप्पू होगा यह बेहतरीन कलाकार

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के चाहने वालों को पिछले महीने तक झटका लग गया जब टप्पू का किरदार निभाने वाले राज ने शो को अलविदा कह दिया। उनसे पहले 2 साल पहले भव्य गांधी जो टप्पू का किरदार निभाते थे उन्होंने भी इस शो को अलविदा कह दिया था जिसकी वजह से लोगों को भी झटका लगा था लेकिन राज ने आकर बहुत शानदार तरीके से टप्पू का किरदार निभाया था लेकिन अब हाल ही में जब राजनाथ के शो में काम करना छोड़ दिया है तब शो के मेकर्स ने इस में आने वाले नए टप्पू को ढूंढ निकाला है। शो के निर्देशक असित मोदी ने हाल ही में यह बात कह दी है कि उन्हें अपने शो के लिए नया टप्पू मिल चुका हैं और आइए आपको बताते हैं कौन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नए टप्पू के किरदार में नजर आएगा जिसकी झलक देखते ही सभी लोग खुश हो रहे हैं।

तारक मेहता को मिल गया उनका नया टप्पू

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक राज ने बीते दिनों टप्पू के किरदार को करने से मना कर दिया। राज का मानना है कि वह दूसरे जगहों पर अपना हाथ आजमाना चाहते हैं और वह अपने किरदार में बंधकर नहीं रहना चाहते हैं जिसकी वजह से उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ दिया। हर किसी की नजर अब तारक मेहता के मेकर्स के ऊपर टिक गई है कि आखिर वह नए टप्पू की घोषणा कब करेंगे क्योंकि टप्पू के बिना अब इस शो को देखने में लोगों को आनंद नहीं आ रहा है। हाल ही में अब शो के मेकर्स ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि बहुत जल्दी शो में अब टप्पू नजर आएगा क्योंकि अब कई कलाकारों को ऑडिशन लिया जा रहा है जिसकी वजह से अब सभी लोग नए टप्पू को देखने के लिए बहुत बेताब हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *