भारत के भीड़भाड़ वाले शहरों में दो पहिया वाहनों की चोरी के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी वजह से वाहन मालिक को हजारों रुपए का फटका लग जाता है। इतना ही नहीं दो पहिया वाहन के चोरी हो जाने के बाद उसको वापस प्राप्त करना ज्यादा मुश्किल होता है, क्योंकि चोर तब तक गाड़ी के सभी पार्ट्स को अलग-अलग करके बेच चुके होते हैं।
ऐसे में अगर आप भी अपने दो पहिया वाहन को चोरी से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको मार्केट में उपलब्ध थीफ गार्ड गैजेट खरीद लेना चाहिए। इस गैजेट को बाइक या स्कूटर में इंस्टॉल किया जाता है, जो दो पहिया वाहन के साथ छेड़छाड़ होने पर तुरंत एक्टिव हो जाता है।
बाइक पर लगाए थीफ गार्ड गैजेट (Thief Guard for Motorcycle)
Thief Guard एक छोटा-सा डिवाइस है, जिसे बाइक या स्कूटर में आसानी से लगाया जा सकता है। इस थीफ गार्ड के साथ एक रिमोट, चाबी और अलार्म सिस्टम मौजूद होता है, जिसे चाबी के जरिए बाइक पर लगाकर लॉक और अनलॉक किया जा सकता है।
इस Thief Guard के साथ मौजूद अलार्म 100 डीबी का साउंड प्रोड्यूस करता है, जिसकी वजह अगर आपकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी है तो आपको आसानी से उसकी आवाज सुनाई दे सकती है। इस थीफ गार्ड की कीमत 1,000 से 1,500 रुपए के बीच होती है, जिसे गाड़ी में इंस्टॉल करने के बाद चोर दो पहिया वाहन के आसपास भटकने से भी घबराएंगे।