SBI और HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में किया बदलाव, जान लीजिए नहीं तो होगा नुकसान
समाचार और राजनीतिक

SBI और HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में किया बदलाव, जान लीजिए नहीं तो होगा नुकसान

SBI और HDFC बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में किया बदलाव, जान लीजिए नहीं तो होगा नुकसान
SBI और HDFC बैंक

Credit Card Rules 2023: भारत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC) काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जिनमें करोड़ों ग्राहकों का अकाउंट है। इतना ही नहीं यह बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा मुहैया करवाते हैं, जिससे ग्राहकों को पैसों के लेनदेन और खरीददारी से जुड़े कामों में सुविधा होती है।

ऐसे में अगर आप भी SBI या HDFC बैंक के ग्राहक हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि इन दोनों बैंकों ने Credit Card से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। यह नए नियम 1 जनवरी 2023 से लागू हो गए हैं, इसलिए आपको भी इन नियमों की जानकारी होना जरूरी है वरना आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है।

रेंट शुल्क पर किया गया है बदलाव

आप में से बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए मकान या दुकान के रेंट का भुगतान करते होंगे, जिससे जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। एसबीआई और एचडीएफसी बैंक के नए नियम के अनुसार क्रेडिट कार्ड से रेंट का भुगतान करने पर कुल रकम में से 1 प्रतिशत हिस्सा बैंक को जाएगा, जबकि रेंट पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी नहीं मिलेंगे।

रिवॉर्ड प्वाइंट सिस्टम किया गया चेंज

आमतौर पर बैंकों की तरफ से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहक को रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाते हैं, लेकिन एसबीआई और एचडीएफसी बैंक ने रिवॉर्ड प्वाइंट सिस्टम में अहम बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत अगर कोई नागरिक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से भारतीय मुद्रा में लेने-देन करता है, तो उसे 1 प्रतिशत डायनमिक और स्टेटिक कनवर्जन मार्कअप देना होगा।

इसी प्रकार एसबीआई बैंक ने ऑनलाइन शॉपिंग पर दिए जाने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट में बदलाव किया है, जिसके तहत अगर कोई ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट से शॉपिंग या ऐप्स से ऑनलाइन बुकिंग करता है, तो उन्हें 10 गुना रिवॉर्ड प्वाइंट दिए जाएंगे। इसके अलावा बैंक ने मर्चेंट ईएमआई पर प्रोसेसिंग फीस बढ़कर 199 रुपए कर दी है, जिसमें ग्राहक को टैक्स के रूप में 99 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *