बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय फिल्म तिरंगा में प्रलयनाथ गुंडा स्वामी का किरदार निभाने वाले दीपक शिर्के लंबे वक्त से फिल्मी पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। यह अभिनेता 60 सालों का हो चुका है लेकिन उसके बाद भी उनके द्वारा निभाए गए प्रलायनाथ गुंडा स्वामी का किरदार लोगों के जेहन में बिल्कुल ताजा है। दीपक शिर्के ने तिरंगा फिल्म के अलावा बॉलीवुड की कई धारावाहिकों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है और सभी लोग उन्हे एक विलेन के किरदार में बहुत पसंद करते है। दीपक शिर्के बॉलीवुड में आने के पहले मराठी फिल्मों में अभिनय करते थे और वहां के कई छोटे-मोटे धारावाहिकों में भी दीपक शिर्के ने अपना अच्छा नाम बनाया था। आइए आपको बताते हैं कि कैसे मां के पसंद से शादी करने वाले इस अभिनेता को इतनी खूबसूरत पत्नी मिली कि आज भी लोग इन्हें खुशनसीब करार देते हैं।
दीपक शिर्के की पत्नी को देखते ही हो जाएगा प्यार
दीपक शिर्के बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक है जो पर्दे पर हमेशा नकारात्मक भूमिका में ही नजर आते हैं। यह अभिनेता सीआईडी के लोकप्रिय धारावाहिक में एसीपी का किरदार भी निभा चुका है जहां पर उन्हें एसीपी प्रद्युमन से भी ज्यादा ऊंचे पद पर दिखाया गया था। हालांकि इन दिनों यह अभिनेता फिल्मों में नजर नहीं आता लेकिन लोगों की नजर जैसे ही उनकी खूबसूरत पत्नी के ऊपर गई है तब सभी लोग उनके दीवाने हो गए हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह अभिनेता तो बहुत खूबसूरत पत्नी का पति है। हालांकि इस अभिनेता ने अपने मनपसंद महिला के साथ में शादी नहीं की थी बल्कि इनकी मां ने इनके लिए पत्नी ढूंढ ली थी और आइए आपको बताते हैं कैसे उनकी पत्नी को देखकर लोग यह कह रहे हैं कि वह बिल्कुल फिल्मों की हीरोइन नजर आती है।
अप्सरा सी खूबसूरत है दीपक शिर्के की पत्नी
सोशल मीडिया पर इन दिनों दीपक शिर्के जिन्होंने तिरंगा फिल्म में प्रलय नाथ गुंडा स्वामी का किरदार निभाया था उनकी पत्नी की तस्वीरें सामने आ गई है। जिस किसी ने भी प्रलय नाथ गुंडा स्वामी की खूबसूरत पत्नी को देखा है तो वह उनका दीवाना हो गया है हालांकि उनकी पत्नी बॉलीवुड की चकाचौंध से इतनी ज्यादा दूर रहती है कि सोशल मीडिया पर वह अपनी तस्वीरें भी साझा नहीं करती है लेकिन लोगो के सामने उनकी एक पुरानी तस्वीर सामने आ गई है जिसमें उनकी खूबसूरती को देखकर लोग यह अंदाजा लगाने लगे हैं कि वह कितनी खूबसूरत हो सकती है। दीपक शिर्के की पत्नी की अदाओं को देखकर ही लोग यह कह रहे हैं कि इतनी खूबसूरत हो कर भी बॉलीवुड की लाइमलाइट से दूर रहती है ऐसा बहुत कम लोग ही कर पाते हैं।