Flipkart Year End Sale: फ्लिपकार्ट पर चल रही धांसू डील, सिर्फ 6, 190 रुपए में खरीद सकते हैं लैपटॉप
समाचार और राजनीतिक

Flipkart Year End Sale: फ्लिपकार्ट पर चल रही धांसू डील, सिर्फ 6, 190 रुपए में खरीद सकते हैं लैपटॉप

Flipkart Year End Sale 2022: दुनिया भर में जब से कोरोना महामारी का कहर शुरू हुआ है, तब से नौकरी पेशा लोगों को वर्क फ्रॉम होम करने की सहूलियत मिल गई है। ऐसे में घर से ऑफिस का काम करने के लिए लैपटॉप की जरूरत पड़ती है, जो आज के एडवांस दौर में काफी मददगार गैजेट साबित होता है।

ऐसे में अगर आप भी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपको बजट फ्रेंडली लैपटॉप तलाश करने में दिक्कत हो रही है तो आपकी समस्या अब खत्म हो जाएगी। दरअसल इन दिनों फ्लिपकार्ट पर Flipkart Year End Sale चल रही है, जिसमें आप सिर्फ 6,190 रुपए की कीमत पर लैपटॉप खरीद सकते हैं। Flipkart Year End Laptop Sale

Flipkart Year End Sale: फ्लिपकार्ट पर चल रही धांसू डील, सिर्फ 6, 190 रुपए में खरीद सकते हैं लैपटॉप
फ्लिपकार्ट पर चल रही धांसू डील, सिर्फ 6, 190 रुपए में खरीद सकते हैं लैपटॉप

Chromebook Celeron Dual Core

Flipkart पर ASUS कंपनी का Chromebook Celeron Dual Core लैपटॉप मिल रहा है, जिसकी असल कीमत 25, 990 रुपए है। इस लैपटॉप में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मिलती है, जिसे आप फ्लिपकार्ट की सेल पर 18, 490 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि फ्लिपकार्ट के ऑफर यहीं पर खत्म नहीं होते हैं, बल्कि इस लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

ऐसे में अगर आपके पास पुराना लैपटॉप मौजूद है और उसकी कंडीशन अच्छी है, तो आप फ्लिपकार्ट की तरफ से दिए जा रहे 12, 300 रुपए एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। इस तरह एक्सचेंज ऑफर और 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इस लैपटॉप को सिर्फ 6, 190 रुपए की कीमत पर खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *