बॉलीवुड की फिल्मो में बात जब कॉमेडी फिल्मों की आती है तब गोलमाल सीरीज बाकी दूसरी फिल्मों के मुकाबले कहीं ज्यादा आगे नजर आती है। इस फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकार लोगों को बेहद पसंद आए थे लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता इस फिल्म में पांडुरंगा का किरदार निभाने वाले बृजेश ने बटोरी थी। जिस अंदाज में बृजेश ने इस अदाकारी को अंजाम दिया था उसको देखते ही लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे थे और यह कहते नजर आए थे कि इस मुश्किल किरदार को बृजेश ने बहुत ही आसान तरीके से निभा लिया। इन दिनों गोलमाल फिल्म का यह पांडुरंगा लोगों के बीच चर्चा में आ गया है। आइए आपको बताते हैं क्यों गोलमाल फिल्म के पांडुरंगा अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चा में आ गए हैं जिसमें उनकी पत्नी का जिक्र किया जा रहा है।
पांडुरंगा की पत्नी है बेहद खूबसूरत
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बृजेश ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता मिली थी गोलमाल फिल्म में पांडुरंगा का किरदार निभाने के बाद। इस फिल्म के बाद तो हर कोई उन्हें उनके नाम से ना पुकार कर पांडुरंगा के नाम से ही पुकारता था क्योंकि लोगों को उनकी अदाकारी इस फिल्म में बेहद पसंद आई थी। हाल ही में लेकिन लोगों की नजर अब उनकी अदाकारी या उनके फिल्म पर नहीं बल्कि उनकी खूबसूरत पत्नी रोहिणी के ऊपर टिक गई है जिन की खूबसूरत अदाओं ने लोगों के दिलों को जीत लिया है। हर किसी को रोहिणी की दिलकश अदाएं बेहद पसंद आ रही है और आइए आपको बताते हैं कैसे पांडुरंगा कि यह खूबसूरत पत्नी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी अदाएं दिखा रही है कि हर किसी का दिल उनके लिए धड़कने लगा है।
पांडुरंगा की पत्नी सादगी में भी गिराती है बिजली
गोलमाल फिल्म में पांडुरंगा का किरदार निभा कर घर-घर में पहचाने जाने वाले बृजेश इन दिनों अपनी खूबसूरत पत्नी रोहिणी की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल जिसने भी बृजेश की खूबसूरत पत्नी को देखा है तो वह उन्हें यह कहते नजर आ रहा है कि इनकी अदाएं तो बहुत दिलकश है। लोगों की यह बात कहीं ना कहीं बिल्कुल सच है क्योंकि पांडुरंगा की पत्नी भले ही सादगी में रहती हो लेकिन उनकी अदाएं उन्हें बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से कहीं आगे खड़ा करती है। सोशल मीडिया पर भी उनकी यह खूबसूरत पत्नी अपनी तस्वीरें लगातार साझा करती रहती है जिसको देखकर सभी लोग यही कहते नजर आते हैं कि पांडुरंगा की पत्नी तो इतनी हसीन है कि किसी को भी उनसे प्यार हो जाएगा। कई समारोहों में भी बृजेश अपनी खूबसूरत पत्नी के साथ शिरकत करते नजर आते हैं जहां लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते।