ठंड का कहर लगातार बरस रहा है और ऐसे में हीटर की कीमत तेजी से बढ़ने लाजमी है। सर्दियों में बाहर जाकर काम करना बहुत मुश्किल हो जाता है, ऐसे में परेशानी और बढ़ जाती है, जब आपको मोटरसाइकिल तक चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
अगर आपको भी इसका सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको एक ऐसे दस्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें हीटर फिट किया गया है। यह सुनने में थोड़ा अजीब तो लगा ही होगा पर यह बिल्कुल सच है।
Savior Heated Gloves with Rechargeable Li-ion Battery
आपको बता दें कि Heated Gloves को ऑनलाइन आसानी से खरीदा जा सकता है। अगर आप Savior Heated Gloves with Rechargeable Li-ion Battery को मंगना चाहते हैं, तो अमेज़ॉन से मंगा सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन दस्तानों में बैटरी फिट होने के साथ-साथ ऑन ऑफ का बटन भी दिया गया हैं।
जैसे ही आप ऑन बटन दबाते हैं वैसे ही दस्तानों में लगा हीटर भी ऑन हो जाता है, फिर यह दस्ताने खुद ब खुद गर्म भी होना शुरू हो जाते हैं। वहीं बात करें इनकी कीमत की तो इनकी कीमत महज 4 हजार रुपए है।
Sealskinz Heated Gloves
साथ ही Sealskinz Heated Gloves का भी इस्तेमाल आप इस सर्दी करने पर विचार कर सकते हैं। वहीं बात करें इनकी खासियत कि तो इन दस्तानों में भी एक छोटा हीटर फिट है। आप आसानी से कड़ाके की सर्दी में हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
इन दस्तानों में ऑन और ऑफ बटन दिया है और इसमें बैटरी भी फिट है, जिसे आपको समय-समय पर चार्ज करने की ज़रूरत होगी। इन दस्तानों को आप मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं और मोटरसाइकिल चलाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
ROYAL ENFIELD Heated Riding Gloves
इसके अलावा ROYAL ENFIELD Heated Riding Gloves भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक है, लेकिन इन दस्तानों की कीमत बहुत ज्यादा 9 हजार है। आपको बता दें कि अगर आप IDFC First Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% Instant Discount प्राप्त हो सकता है और ऑर्डर करने के बाद 2 के भीतर यह आपको डीलिवर् भी कर दिए जाएगें।