देश विदेश के कई लोग पहाड़ की ऊंची चोटी को फतेह करने की कोशिश करते हैं, जिसके लिए उन्हें सालों साल तक प्रैक्टिस करनी पड़ती है। ऐसे में उत्तराखंड की बेटी प्रीति नेगी ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी पर साइकिल से चढ़ाई करके नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है, जिन्होंने पाकिस्तान के समर खान का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
प्रीति नेगी ने महज 3 दिन के अंतर अफ्रीका के सबसे ऊंचे पहाड़ किलिमंजारो (Mount Kilimanjaro) की चोटी को फतह करने में कामयाबी हासिल की है, जबकि पाकिस्तान के समर खान ने साइकिल पर सफर करते हुए 4 दिन के अंतर इस चोटी पर चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाया था।
अफ्रीका के पहाड़ पर फहलाया तिरंगा
किलिमंजारो एक ज्वालामुखीय पहाड़ है, जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 5, 895 मीटर है। इस पर्वत माला में तीन अलग-अलग ज्वालामुखी पहाड़ मौजूद हैं, जिन्हें किबो, मवेन्जी और शिरा के नाम से जाना जाता है। हालांकि तीन पहाड़ों में से मवेन्जी और शिरा की चोटियाँ विलुप्त हो चुकी हैं, जबकि किबो चोटी पर ज्वालामुखी विस्फोट होने का खतरा बना रहता है।
ऐसे में प्रीति नेगी ने 18 दिसम्बर 2022 को साइकिल पर किबो पहाड़ पर चढ़ाई शुरू की थी, जिसके तहत वह 5, 670 मीटर का सफर तय करते हुए 3 दिन बाद पहाड़ की चोटी पर पहुँचने में कामयाब हो गई। यह एक कठिन चढ़ाई थी, जिसे प्रीति ने शहीद एवरेस्ट पर्वतारोही सविता कंसवा, नोमी रावत और भारतीय सेना के बहादुर सिपाही व अपने पिता राजपाल सिंह को समर्पित किया है।
यह पहली बार नहीं है जब प्रीति नेगी ने कोई रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि इससे पहले 18 अक्टूबर 2022 को उन्होंने हरिद्वार से केदारनाथ तक की यात्रा साइकिल पर की थी। इस यात्रा को पूरा करने में प्रीति नेगी को 4 दिन का वक्त लगा था, जबकि उन्होंने कुल 272 किलोमीटर का सफर तय किया था। ऐसे में प्रीति नेगी ने अफ्रीका के सबसे ऊंचे पहाड़ पर भारतीय तिरंगा फहरा न सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है।