Wooden TV Shape Mobile Magnifier Glass से आप मोबाइल को बना सकेंगे एक Smart TV, आँखों को भी मिलेगा सुकुन
समाचार और राजनीतिक

Wooden TV Shape Mobile Magnifier Glass से आप मोबाइल को बना सकेंगे एक Smart TV, आँखों को भी मिलेगा सुकुन

Wooden TV

आज के समय में टीवी लगभग हर घर में देखने को मिल जाता हैं. लेकिन आज भी कई घर भारत में ऐसे देखने को मिलते हैं जहाँ टीवी नहीं है या फिर उनके पास समय नहीं है कि वह रोजाना टीवी देख सकें. इसलिए वह इससे नहीं खरीदते हैं.

कोरोना से पहले जहाँ टीवी देखने वालों की संख्या अधिक थी लेकिन कोरोना के समय और उसके बाद कुछ समय तक टीवी कार्यक्रमों का बंद रहना आदि के कारण मोबाइल पर लोगो ने अपना समय ज्यादा व्यतीत किया.

Wooden TV Shape Mobile Magnifier Glass

लेकिन सोशल मीडिया क्रिएटर घर बैठे-2 नए नए कंटेंट का निर्माण कर सोशल मीडिया में अपलोड कर रहें है इससे लोगो को नई नई चीज़े देखने को मिल रही थी. कोरोना काल सपाप्त होने के बाद भी लोगों ने मोबाइल को नहीं छोड़ा. परन्तु मोबाइल की एक समस्या है कि उसके स्क्रीन छोटे होते हैं.

लेकिन XSOURCE नाम की कंपनी एक टीवी के शेप का मोबाइल स्टैंड मार्किट में लायी है, जो फ़ोन को टीवी में तब्दील कर देता है. इस स्टैंड का डिज़ाइन बिल्कुल टीवी की तरह हैं जिसके अंदर फ़ोन डालकर मोबाइल के स्क्रीन साइज़ को बढाया जा सकता है. आप इसमें फ़ोन लगाकर इसे दूर से भी देख सकते हैं क्योकिं इसमें Magnifier Glass लगा हुआ हैं. आपकों बता दें कि Wooden TV Shape Mobile Magnifier Glass को ग्राहक ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते है. Online store अमेजन में इसको सिर्फ 898 रुपये में खरीत सकते है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *