इस धरती पर मौजूद हर जीव जंतु के अंदर ममता का भावना होती है, जिसके चलते वह अपने बच्चे पर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने देते हैं। कई बार माँ अपनी जान को खतरे में डालकर बच्चे की जान बचाती है, फिर चाहे उसे खुद ही शिकारी जीव का भोजन ही क्यों न बनना पड़े।
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चुहिया अपने नन्हे से बच्चे की जान बचाने के लिए सांप से भीड़ जाती है। दरअसल एक जहरीला सांप अपनी भूख शांत करने के लिए चुहिया के बच्चे पर हमला कर देता है और उसे मुंह में दबोच कर आगे बढ़ जाता है।
सांप के मुंह से माँ छुड़ा लाई बच्चा
इसी दौरान चुहिया वहाँ पहुँच जाती है और अपने बच्चे को खतरे में देखकर सांप पर हमला करना शुरू कर देती, इस दौरान चुहिया लगातार सांप की पूंछ पर वार करती रहती है। ऐसे में सांप चुहिया के हमले को सहन नहीं कर पाता है और बच्चे को छोड़कर वहाँ से नौ दो ग्यारह हो जाता है, जिसके बाद चुहिया और उसका बच्चा सुरक्षित बच जाते हैं।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने वीडियो को लाइक और शेयर भी किया है। इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट करके चुहिया माँ के साहस और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, जबकि नन्हे चूहे को लकी बता रहे हैं।