बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बात जब ऐसे अभिनेताओं की आती है जो सिर्फ चंद फिल्मों में ही अदाकारी करके लोगों के बीच लोकप्रिय हो जाते हैं तब उसमें राजीव खंडेलवाल का नाम लोग जरूर लेते हैं। यह अभिनेता बहुत कम मौकों पर फिल्मों में अदाकारी करता नजर आता है क्योंकि फिल्मों के मामले में राजीव खंडेलवाल ऐसे अभिनेता है जिन्हें जब तक पटकथा पसंद नहीं आती है तब तक वह फिल्मों में काम नहीं करते हैं। अपनी फिल्मों के अलावा यह हैंडसम अभिनेता अपनी खूबसूरत पत्नी मंजरी की वजह से भी खूब चर्चा में रहता है। राजीव खंडेलवाल और उनकी पत्नी अक्सर एक-दूसरे के साथ छुट्टियों में खूब समय बिताते नजर आते हैं और आइए आपको बताते हैं कैसे हाल फिलहाल में इन दोनों अपनी खूबसूरत बेटी की तस्वीर भी साझा की है जिसको देखकर लोग उनके ऊपर खूब प्यार लुटाने लगे हैं।
राजीव खंडेलवाल की पत्नी है बेहद खूबसूरत
राजीव खंडेलवाल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे उम्दा अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं हालांकि इस अभिनेता के प्रतिभा के साथ वह न्याय नहीं हुआ है जिसका वह हकदार है और इसी वजह से कई लोग बॉलीवुड वालों की आलोचना भी करते नजर आते हैं। हाल-फिलहाल में यह सितारा फिल्मों से दूर अपनी पत्नी और बेटी के साथ में खूब समय बिताता नजर आ रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर जब भी राजीव खंडेलवाल अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हैं तब उसमें वह अपनी पत्नी के साथ खूब समय बिताते नजर आते हैं। कई मौकों पर खुद राजीव ने बताया है कि उनकी पत्नी उनकी सबसे अच्छी बेस्ट फ्रेंड है और उनसे वह अपने दिल की सारी बातें कह देते हैं। आइए आपको बताते हैं हाल ही में कैसे जब लोगों ने राजीव की खूबसूरत बेटी को देखा है तो कैसे उनके ऊपर जमकर प्यार लूटाने लगे हैं।
राजीव खंडेलवाल ने दिखाई अपनी बेटी की पहली झलक
राजीव खंडेलवाल ने हाल ही में जब अपनी खूबसूरत बेटी की पहली झलक दिखाई तब कई लोग बेहद आश्चर्यचकित हो गए। दरअसल मंजरी से शादी करने के बाद से ही अभी तक तो राजीव खंडेलवाल के पास कोई भी बेटी नहीं थी लेकिन जैसे ही लोग उन्होंने लोगों को अपनी 5 साल की बेटी की पहली झलक दिखाई तब सभी लोग यह सोचने लगे कि आखिर यह अभिनेता कब पिता बन गया। दरअसल राजीव खंडेलवाल और उनकी पत्नी ने यह निश्चय किया था कि वह अनाथालय से एक प्यारी सी बच्ची को गोद लेंगे और इसी वजह से उन्होंने 5 साल की प्यारी सी बच्ची स्वाति को अपनी बेटी बना लिया है। हाल-फिलहाल में यह दोनों खूबसूरत सितारे अपनी बेटी के साथ बहुत शानदार पल बिताते नजर आते हैं।