किसी राजमहल से कम नहीं है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का घर, देखिये घर के अंदर की शानदार तस्वीरें
विज्ञान और प्रौद्योगिकी

किसी राजमहल से कम नहीं है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का घर, देखिये घर के अंदर की शानदार तस्वीरें

किसी राजमहल से कम नहीं है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का घर, देखिये घर के अंदर की शानदार तस्वीरें
राजमहल

Sachin Tendulkar Beautiful Home: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को कौन नहीं जानता है, जिन्हें उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से मास्ट ब्लास्टर की उपाधि दी गई है। सचिन तेंदुलकर ने बहुत छोटी-सी उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, जिनके दुनिया भर में लाखों फैंस हैं।

ऐसे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने क्रिकेट जगत में नाम के साथ-साथ ढेरा सारा पैसा भी कमाया है, जिसकी झलक उनके घर और लाइफ स्टाइल में साफ-साफ दिखाई देती है। सचिन तेंदुलकर एक बहुत ही खूबसूरत घर में रहते हैं, जिसकी इनसाइड तस्वीरें बेहद कम लोगों ने देखी है।

सचिन तेंदुलकर का शानदार घर (Sachin Tendulkar Beautiful Home)

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का बंगला मुंबई के ब्रांद्रा वेस्ट की पेरी क्रॉस रोड में स्थित है, जहाँ वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। सचिन तेंदुलकर के बंगले का डिजाइन और इंटीरियर बहुत ही खूबसूरत है, जिसकी झलक मास्टर ब्लास्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखने को मिलती है।

सचिन तेंदुलकर ने यह घर साल 2007 में खरीदा था, उस वक्त इस बंगले की कीमत 39 करोड़ रुपए थे जबकि वर्तमान में इस घर की कीमत कई गुना बढ़ चुकी है। यह लग्जरी घर 6, 000 स्कवायर फिट के एरिया में फैला हुआ है, जिसमें लिविंग रूम, 4 से 5 बेडरूम, ओपन गार्डन और पूजा घर शामिल है।

इसके अलावा घर के गार्डन एरिया में दो बड़े-बड़े शेर के स्टैच्यू मौजूद हैं और वहीं से घर के अंदर जाने के लिए मैन दरवाजा मौजूद है।

चांदी के सिंहासन पर विराजमान हैं बप्पा

सचिन तेंदुलकर के घर में स्थित पूजा घर भी बहुत ही शानदार और खूबसूरत है, जिसमें बप्पा की प्यारी-सी मूर्ति विराजमान है। इसके अलावा मंदिर में इस्तेमाल होने वाले पूजा के सारे बर्तन चांदी के बने हुए हैं, जबकि बप्पा को चांदी का सिंहासन पर बैठाया गया है।

सचिन तेंदुलकर खाने पीने के काफी शौकीन हैं, इसलिए उनके घर का डाइनिंग एरिया भी बहुत दिलचस्प है। इसके ठीक पीछे लिविंग रूम मौजूद है, जिसमें लग्जरी फर्नीचर के साथ-साथ सजा सजावट की कीमती चीजें दिखने को मिलती हैं।

वहीं सचिन तेंदुलकर के घर का गार्डन एरिया भी काफी खूबसूरत है, जिसमें पेड़ पौधों के अलावा बैठने के लिए सोफा रखा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *