जनवरी के महीने में भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ती है, जबकि इस दौरान सर्द हवाएँ पर भी पूरे जोर पर रहती हैं। ऐसे में आम लोग ठंडे पानी से नहाने के बारे में नहीं सोच सकते हैं, जिसकी वजह से वह गीजर और रॉड जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं।
इस तरह के इलेक्ट्रिक आइटम्स को यूज करने से ठंडा पानी जल्दी गर्म हो जाता है, जिसे नहाने, कपड़े व बर्तन धोने में सहूलियत होती है। लेकिन अगर आप भी पानी गर्म करने के लिए Water Heater Rod का इस्तेमाल करते हैं, तो इस दौरान सेफ्टी का ध्यान रखना बेहद जरूरी है क्योंकि आपकी छोटी-सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है।
Water Heater Rod को इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी
वैसे तो Water Heater Rod आसानी से खराब नहीं होती है, जिसकी वजह से लोग सालों साल तक एक ही रॉड का इस्तेमाल करते रहते हैं। हालांकि 2 साल से ज्यादा पुरानी रॉड का इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि उस रॉड में बिजली की झटका लगने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं।
इतना ही नहीं पुरानी रॉड का इस्तेमाल करने से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है, क्योंकि रॉड बिजली की खपत ज्यादा करती है। ऐसे में पुरानी रॉड को यूज करने से बिजली का बिल ज्यादा आने और करंट लगने की संभावना बनी रहती है, लिहाजा रॉड को 2 से 3 साल बाद बदल देना चाहिए।
पानी में डालने के बाद ऑन करें Water Heater Rod
Water Heater Rod का इस्तेमाल काफी सुविधाजनक साबित होता है, लेकिन कई बार बाल्टी में रॉड लगाते वक्त करंट लग जाता है। ऐसे में यह जरूरी है कि बॉल्टी में रॉड लगाते वक्त स्विच बंद हो और उसकी वायर भी स्टॉकेट पर न लगी हो, ताकि बिजली का झटका न लगे।
बाल्टी में रॉड लगाने के बाद ही वायर लगाकर स्विच को ऑन करना चाहिए, क्योंकि इससे करंट लगने का खतरा नहीं रहता है। इसके साथ ही रॉड लगाते वक्त चप्पल जरूर पहननी चाहिए, क्योंकि कई बार अर्थिंग की वजह से करंट लगने का खतरा बना रहता है।
प्लास्टिक की बाल्टी का करें इस्तेमाल
अगर आप Water Heater Rod का इस्तेमाल करके पानी गर्म करते हैं, तो हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी का इस्तेमाल करें। प्लास्टिक की बाल्टी में पानी गर्म करने से करंट लगने का खतरा नहीं रहता है, जबकि पानी भी जल्दी गर्म हो जाता है। वहीं अगर आप लोहे या स्टील की बाल्टी में रॉड लगाते हैं, तो उसकी वजह से करंट लगने का खतरा बना रहता है।
Water Heater Rod की साफ सफाई का रखें ध्यान
Water Heater Rod एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ सर्दी के मौसम में ही किया जाता है। ऐसे में घर में लंबे समय तक रखी हुई रॉड में गंदगी जमा हो जाती है, जिसकी वजह से पानी गर्म होने में लंबा वक्त लगता है और रॉड के खराब होने के चांस भी बढ़ जाते हैं।