युवराज सिंह
खेल मनोरंजन

युवराज सिंह की पत्नी हेजल है सुंदरता की मिसाल, हेजल को अपना बनाने के लिए युवी ने किया था 15 सालो का इंतजार

युवराज सिंह
युवराज सिंह

युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिक्सर किंग के नाम से पहचाने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट इतिहास में इतना शानदार योगदान दिया है कि आज भी लोग इस खिलाड़ी की जमकर सराहना करते नजर आते हैं लेकिन आपको बता दें कि युवराज ना सिर्फ मैदान पर किए गए अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहते हैं बल्कि वह अपने निजी संबंधों की वजह से भी लोगों के बीच खूब लोकप्रिय है। युवराज सिंह ने बहुत धूमधाम के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच के साथ में शादी की थी और इन दोनों की जोड़ी एक दूसरे के साथ बहुत खूबसूरत नजर आती है। आइए आपको बताते हैं कैसे हेजल कीच को अपना बनाने के लिए युवराज सिंह ने तकरीबन 15 सालों तक इंतजार किया था।

हेजल कीच और युवराज की दोस्ती चली थी 15 साल

विश्व क्रिकेट के सबसे दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक और भारत को 2011 विश्वकप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह क्रिकेट की दुनिया से दूर हो चुके हैं। युवराज क्रिकेट की दुनिया से दूर हो कर अब अपने निजी संबंधों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं और हाल ही में यह खिलाड़ी एक बार फिर से अपनी खूबसूरत पत्नी की वजह से चर्चा में आ गया है। दरअसल युवराज सिंह और उनकी खूबसूरत पत्नी हैजल कीच की जोड़ी जो कोई भी देखता है तब सब का यही कहना है कि यह दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं लेकिन खुद युवराज का मानना है कि उन्होंने हेजल को अपना बनाने के लिए कड़ी मशक्कत की है। आइए आपको बताते हैं कैसे हेजल को अपना बनाने के लिए युवराज सिंह ने 15 सालों का लंबा इंतजार किया है।

युवराज को हां करने में हेजल ने लगाया 15 साल

युवराज सिंह और हेजल कीच की जोड़ी जो कोई भी एक साथ देखते हैं तब सब का यही मानना है कि यह दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खूबसूरत नजर आते हैं। आपको बता दें कि इन दोनों का एक प्यारा सा बेटा भी है जिसके साथ की तस्वीरें युवराज सिंह हमेशा साझा करते रहते हैं। इन दोनों की जोड़ी को जो कोई भी एक साथ देखता है तब सब का यही कहना है कि इन दोनों ने एक-दूसरे का हाथ बहुत खूबसूरत तरीके से थामा है लेकिन एक दूसरे से शादी करने के पहले इन दोनों ने 15 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। दरअसल युवराज तो शुरु से ही हेजल को चाहते थे लेकिन हेजल ने युवराज का प्यार काबुल करने में 15 साल लगा दिए और उसके बाद से यह दोनों एक दूसरे के साथ बहुत हंसी खुशी जीवन बिता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *